शालादर्पण पर प्रथम परख परीक्षा (First Term Exam) अंकों की प्रविष्टि कैसे करें?
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शालादर्पण पोर्टल पर प्रत्येक विद्यार्थी के वार्षिक मूल्यांकन हेतु विभिन्न परीक्षाओं के अंक दर्ज किए जाते हैं। इसी प्रक्रिया में प्रथम परख परीक्षा / First Term Assessment के अंकों की प्रविष्टि विद्यालय स्तर पर की जाती है।
यह कार्य कक्षा-वार एवं विषय-वार शिक्षकों द्वारा किया जाता है ताकि विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन का सही रिकॉर्ड ऑनलाइन सुरक्षित रहे। इस लेख में हम स्टेप-बाय-स्टेप देखेंगे कि कैसे आप परीक्षा के अंक सही तरीके से भर सकते हैं।
Step 1: शालादर्पण लॉगिन करें
- सबसे पहले Shaladarpan Staff Login पर जाएं।
- अपनी User ID (संकुल या विद्यालय की) और Password डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद मुख्य डैशबोर्ड खुलेगा।
Step 2: परिणाम प्रविस्ठी (Result Entry)
- लॉग इन करने के पश्चात स्क्रीन से परिणाम (Result) आप्शन का चयन करें |
- निचे खुले विकल्पों में से परीक्षा परिणाम प्रविष्ठीयाँ (Exam Result Entries) का चयन करें |
- पुन: निचे खुले विकल्प Result Entry (वर्तमान सत्र) का चयन करें |


Step 3: सही विकल्प का चुनाव कर परिणाम प्रविष्ठी करें –
निचे दिए गये फॉर्म को सही विकल्पों से भरकर SHOW बटन को चुने और अंको की प्रविष्ठी को पूर्ण करें और यदि पुन: विकल्पों को बदलना चाहते है तो RESET बटन को चुने | निचे दिए गये बिंदु आपको विकल्प भरने में सहायता करेंगे –



- Session : यहाँ वर्तमान सत्र वर्ष चुना हुआ मिलेगा जिस सत्र की आप प्रविष्ठी करने जा रहे है |
- Class: आप जिस कक्षा के अंको की प्रविष्ठी करना चाहते है उस कक्षा को चुने |
- Section: कक्षा का सेक्शन (A, B आदि) चुनें।
- Pattern: कक्षा के विषय का चयन करें | सहजता के लिए यदि आप अंक प्रविष्ट करना चाहते है तो एक विषय का ही चयन करें और यदि अंक प्रविष्ठी की जाँच करनी है तब ALL विकल्प का चयन करें |
- Exam Assessment: यहाँ से “First Term Exam / प्रथम परख परीक्षा” चुनें।
- अब “Show” बटन दबाएं ताकि विद्यार्थियों की सूची दिखाई दे।
Step 4: विद्यार्थियों की सूची में अंक भरें –
अब आपको उस कक्षा के विद्यार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी। हर विद्यार्थी के सामने एक Marks Entry Box होगा।

- निर्धारित अधिकतम अंक के अनुसार प्राप्तांक दर्ज करें।
- यदि कोई विद्यार्थी Absent है तो “-1” लिखें।
- यदि Medical Case है तो “-2” प्रविष्ट करें।
Step 5: सेव करें और पुष्टि करें
- सभी विद्यार्थियों के अंक भरने के बाद नीचे दिए गए Save All बटन पर क्लिक करें।
संदेश आएगा — “Add /Update Successfully”
आवश्यक सूचना (Important Note)
“विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भरने के लिये रोल नंबर का भरना आवश्यक है।”
इसका मतलब — अंकों की प्रविष्टि से पहले विद्यार्थियों का रोल नंबर सिस्टम में दर्ज होना ज़रूरी है। निचे दिए गये लिंक से आप शालादार्पण पर रोल न. प्रविष्ठी पूर्ण कर सकते है |
ENTRY OF STUDENTS ROLL NO. FOR CURRENT SESSION
विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भरने के लिये यदि विद्यार्थी Absent तो -1 और Medical तो -2 प्रविष्ट करें
शालादर्पण पर First Term Exam Marks Entry प्रक्रिया बेहद आसान है। सिर्फ सही कक्षा, सेक्शन और परीक्षा चयन करके कुछ मिनटों में सभी विद्यार्थियों के अंक दर्ज किए जा सकते हैं। इससे स्कूल का परिणाम रिकॉर्ड सटीक और पारदर्शी बना रहता है।
Discover more from Shala Helper
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

