शालदर्पण पर कक्षाध्यापक मैपिंग की प्रक्रिया – Shaladarpan

शालदर्पण पर कक्षाध्यापक मैपिंग की प्रक्रिया – Shaladarpan

शालदर्पण पर  कक्षाध्यापक मैपिंग कैसे करें और कक्षाध्यापक मैपिंग रिपोर्ट कैसे प्राप्त करें ?

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शालादर्पण पोर्टल पर विद्यालय के कक्षा अध्यापकों की मैपिंग करना अत्यन्त अनिवार्य है जिसके निम्न कारण है –

  • शालादर्पण पोर्टल राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन प्रणाली है, जिसके माध्यम से स्कूल से जुड़ी लगभग हर प्रशासनिक प्रक्रिया डिजिटल रूप में होती है। इसी में एक ज़रूरी प्रक्रिया है — कक्षाध्यापक मैपिंग (Class Teacher Mapping)
    इसका मतलब है कि किसी विशेष कक्षा (Class) के लिए कौन-सा शिक्षक (Teacher) ज़िम्मेदार होगा, यह सिस्टम में दर्ज करना।
    कक्षाध्यापक का दायित्व उपस्थिति, रिजल्ट, विद्यार्थियों की प्रगति और रिपोर्ट से जुड़ा होता है, इसलिए सही मैपिंग जरूरी है।

अत: इस मॉड्यूल को विद्यालय सेशन शुरू होने के पश्चात प्रथम सप्ताह में ही इसे पूर्ण अवश्य करें । नीचे पूरी प्रक्रिया दी गई है जिससे आप मैपिंग ओर रिपोर्ट दोनों प्राप्त कर सकेंगे  —

Class Teacher Mapping

STEP 1: शालादर्पण पोर्टल पर लॉगिन करें

  • सबसे पहले Shaladarpan School Login पर जाए ।
  • अपने USER ID और PASSWORD के माध्यम से SCHOOL LOGIN करें ।

STEP 2 : कक्षाध्यापक मैपिंग मॉड्यूल पर जाए

  • लॉगिन के बाद, ऊपर दिए गए "कार्मिक टैब (Teacher Tab)" पर क्लिक करें ।
  • सूची में से "कक्षाध्यापक मैपिंग (Class Teacher Mapping)" विकल्प को चुने ।

STEP 3 : कक्षाध्यापक की मैपिंग करें

  • पेज खुलते ही आपको कक्षाओं की सूची (Class List) और उपलब्ध शिक्षकों की लिस्ट दिखाई देगी।
  • “Class Teacher” वाले कॉलम "Select Class Teacher" Dropdown पर क्लिक कर सम्बंधित कक्षा के लिए अध्यापक को चुनें जिसे आप उस कक्षा का कक्षाध्यापक बनाना चाहते हैं।

Step 5: सेव करें (Save Mapping)

  • सभी चयन पूरे करने के बाद ‘Save’ बटन पर क्लिक करें।
  • Success : Information has been save successfully जैसा संदेश दिखाएगा।
  • Save करने के बाद वह शिक्षक उस क्लास के लिए Class Teacher के रूप में प्रदर्शित होगा।

Step 6: मैपिंग की पुष्टि करें

  • पेज को रिफ्रेश करें या “कार्मिक > कक्षा अध्यापक मैपिंग रिपोर्ट टैब खोलें।
  • यहाँ पर हर कक्षा के आगे शिक्षक का नाम लिखा हुआ दिखेगा।

Discover more from Shala Helper

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *